Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 20:13

नई दिल्ली : छोटे नवाब सैफ अली खान के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि सैफ से उन्हें भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन मिला है। सैफ और दीपिका ने फिल्म ‘लव आज कल’ र्आैर ‘कॉकटेल’ में साथ काम किया है।
दीपिका ने कहा कि जब आप शूटिंग कर रहें होते हैं तो अपने सहकलाकारों से भी आपको ऊर्जा मिलती है। सैफ सहज अभिनेताओं में से एक हैं। दीपिका का कहना है कि ‘लव आज कल’ से ही सैफ ने उनका सहयोग किया। उनकी ही फिल्म निर्माण कंपनी ने मेरे करियर की दो बेहतरीन फिल्में दीं।
सैफ और दीपिका अब आने वाली फिल्म ‘रेस 2’ में साथ दिखेंगे जो सैफ की फिल्म ‘रेस’ का दूसरा भाग है। सफल फिल्मों के फामरुले के बारे में दीपिका का मानना है कि इसका कोई फामरुला नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 20:13