Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 17:11

मुम्बई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काम में इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास बिल्कुल भी खाली समय नहीं है। फिल्म `सन ऑफ सरदार` में अजय देवगन के साथ काम कर रही सोनाक्षी ने अब `वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई 2` की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सोनाक्षी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "फिल्म `वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई 2` की शूटिंग आज शुरू हो गई! मैं अपनी टीम से जुड़ने का थोड़ा भी इंतजार नहीं कर सकी और मैंने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।"
इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार और इमरान खान भी नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 17:11