Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 17:11
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काम में इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास बिल्कुल भी खाली समय नहीं है। फिल्म `सन ऑफ सरदार` में अजय देवगन के साथ काम कर रही सोनाक्षी ने अब `वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई 2` की शूटिंग भी शुरू कर दी है।