सोनाक्षी सिन्‍हा को मिला नया दोस्त

सोनाक्षी सिन्‍हा को मिला नया दोस्त

सोनाक्षी सिन्‍हा को मिला नया दोस्त
मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लिए एक नए दोस्त की तलाश की है और उनका नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ते का पिल्ला है। पटियाला में अपनी आने वाली फिल्म `सन ऑफ सरदार` की शूटिंग के दौरान जब भी सोनाक्षी को खाली समय मिलता है, तो वह सिम्बा के साथ खेलती हैं। वह सिम्बा की देखभाल भी कर रही हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "शूटिंग स्थल के नजदीक एक ऐसी जगह है, जहां रोटविलर नस्ल के छोटे कुत्तों को रखा जाता है। सोनाक्षी को कुत्ते बहुत पसंद हैं। जब उन्होंने इस कुत्ते को पटियाला में देखा, तभी वह उसे पसंद करने लगीं और उन्होंने उसका नाम सिम्बा रख दिया।

सूत्र ने बताया कि जब भी सोनाक्षी को समय मिलता है, वह जाती है और सिम्बा और दूसरे छोटे कुत्तों के साथ खेलती हैं। अश्विनी धीर निर्देशित `सन ऑफ सरदार` में अजय देवगन, जूही चावला और संजय दत्त भी नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:53

comments powered by Disqus