Last Updated: Friday, November 25, 2011, 07:22
लंदन : पॉप मल्लिका ब्रिटनी स्पीयर्स की दिली ख्वाहिश है कि वह अपने ब्यॉयफ्रेंड जैसन ट्रैविक और अपने दोनों बेटों, छह वर्षीय सीन प्रेस्टन तथा पांच वर्षीय जायडेन जेम्स के साथ स्कीईंग करने के लिए जाएं।
फीमेल फर्स्ट की खबरों के मुताबिक, इस साल के शुरू में ‘फेमी फटले’ एलबम के जरिए एक बार फिर से वापसी करने वाली 29 वर्षीय गायिका ने कहा है कि स्कीईंग में उनकी क्षमता सीमित है लेकिन उन्हें खेल में मजा आता है और बर्फीले इलाके में जाना पसंद है। ब्रिटनी ने कहा कि अपने बच्चों और ब्यॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों पर जाने की उनकी चाहत है। संभव है कि वे कहीं स्कीईंग करने के लिए जाएं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 12:54