Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 20:30
हिंदुस्तान की सरजमीं पर जन्में गजल सम्राट मेहदी हसन की ख्वाहिश आखिरी सांस लेने से पहले अपनी जन्मभूमि के दीदार की थी जो अधूरी ही रह गई। गंभीर बीमारी से जूझ रहे हसन का जन्म 1927 में राजस्थान के लूना में हुआ था। उन्होंने आखिरी बार भारत में 2000 में कार्यक्रम पेश किया था और 2005 में इलाज के लिये दिल्ली आए थे।