स्थायी समिति के सामने विचार रखेंगे आमिर खान

स्थायी समिति के सामने विचार रखेंगे आमिर खान

स्थायी समिति के सामने विचार रखेंगे आमिर खान नई दिल्ली: टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम सत्यमेव जयते के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कदाचार को उजागर करने का प्रयास करने वाले बालीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी टीम के साथ 21 जून को संसद की स्थायी समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे।

वाणिज्य संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद शांता कुमार ने फार्मा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचारों के आदान प्रदान के लिए आमिर खान को आमंत्रित किया है।

शांता कुमार ने से कहा कि आमिर खान ने अपने कार्यक्रम सत्यमेव जयते में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उठाया है। गरीबों को दवा नहीं सुलभ होने के विषय पर भी उन्होंने देश का ध्यान खींचा है।

उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में हमने आमिर को संसद की स्थायी समिति के समक्ष अपनी टीम के साथ आने और विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। आमिर ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वह 21 जून को संसद की स्थायी समिति के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं।

गौरतलब है कि 27 मई को प्रसारित सत्यमेव जयते कार्यक्रम में आमिर खान ने चिकित्सा क्षेत्र में कदाचार के विषय को उठाया था। इसमें जीवन रक्षक दवाओं की काफी अधिक कीमतें होने के कारण उन तक गरीबों की पहुंच नहीं होने पर चिंता जताई गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 16:48

comments powered by Disqus