Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 12:20

मुंबई: पिछले साल ‘हाउसफुल 2’, ‘राउड़ी राठौड’ और ‘ओ माई गॉड’ जैसी सफल फिल्म देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने इस साल प्रदर्शित होने वाली अपनी पहली फिल्म ‘स्पेशल 26’ के लिए आधा पारिश्रमिक लेने का निर्णय लिया है।
अक्षय ने बताया कि वह चिंतित नहीं हैं और ना ही किसी दबाव में हैं। मेरे लिए यह (स्पेशल 26) महत्वपूर्ण फिल्म है और यह फिल्म तय राशि में बनायी गयी है। हरेक फिल्म अलग बजट और निश्चित दर्शक वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया जा सकती है। इस फिल्म के लिए अक्षय ने अन्य फिल्मों के लिये लिये जाने वाले अपने मेहनताना के मुकाबले आधी रकम ली है।
अभिनेता ने बताया कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह फिल्म पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहते थे। यह एक अच्छी फिल्म है और उन्हें लगता है कि यह दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। इस फिल्म को लेकर वह खुश हैं और इससे जुड़ कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
‘ए वेडनेसडे’ नामक फिल्म का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने ‘स्पेशल 26’ फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में अक्षय, काजल अग्रवाल, जिम्मी शेरगिल, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के शुरूआत की है।
‘स्पेशल 26’ फिल्म में अक्षय कुमार ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभायी है जिसका नाम अजय सिंह है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:20