Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 12:34

लंदन : अदाकारा-मॉडल एलिजाबेथ हर्ले अपने प्रेमी, क्रिकेटर शेन वार्न से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं है।
रूसी पत्रिका को दिए साक्षात्कार में हर्ले ने कहा कि हम दोनों एक दूजे को पंसद करते हैं और हम चाहेंगे कि यह (शादी) हो। हमारी शीर्ष प्राथमिकता यही है लेकिन सबकुछ इतना आसान तो नहीं है। इसमें कुछ कठिनाई है क्योंकि आधा परिवार ऑस्ट्रेलिया में है तो कुछ लोग यहां पर रहते हैं। हर्ले अपनी काया को लेकर भी आजकल काफी चौकस हैं और सुडौल बने रहने के लिए वह काफी जतन कर रही हैं।
उनका कहना है कि मैं जो कुछ भी खाती हूं, उस पर काफी गौर करती हूं। जैसे-जैसे समय बीतता है आपको और ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 12:34