हास्य के बाद अब एक्शन में साथ दिखेंगे जॉन-अभिषेक

हास्य के बाद अब एक्शन में साथ दिखेंगे जॉन-अभिषेक

हास्य के बाद अब एक्शन में साथ दिखेंगे जॉन-अभिषेकमुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिल्म `दोस्ताना` के बाद तमिल फिल्म `वेत्ताई` के हिंदी संस्करण में साथ वापसी करेगी। इस फिल्म में दोनों एक्शन और स्टंट में हाथ आजमाएंगे। एक्शन विधा में निपुण निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

अब्बास ने कहा कि दोनों इस किरदार में बिल्कुल सटीक लगेंगे तथा दोनों को `दोस्ताना` में भी काफी सराहना मिली थी। यह पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म होगी और जैसे ही हमें उनका समय मिलेगा हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम इसकी मुख्‍य नायिका के लिए कुछ अभिनेत्रियों से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है।

एन. लिंगुस्वामी द्वारा निर्देशित `वेत्तई` 2012 में प्रदíशत हुई थी तथा आर. माधवन, आर्या, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 16:16

comments powered by Disqus