हिंसा नहीं प्यार में विश्वास करते हैं अक्षय - Zee News हिंदी

हिंसा नहीं प्यार में विश्वास करते हैं अक्षय


मुंबई : बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के नाम लड़ाई-झगड़ों से जुड़ चुके हैं। लेकिन खुद को ऐसे सभी विवादों से दूर रखने वाले अक्षय कुमार का कहना है कि वह हिंसा में विश्वास नहीं रखते। हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में फिल्म 'हाउसफुल 2' में अक्षय की सह-अभिनेत्री जरीन खान ने उनसे पूछा था कि वह खुद को झगड़ों से किस तरह दूर रखते हैं।

 

इसके जवाब में अक्षय ने कहा था कि मैं नहीं समझता की हिंसा इसका जवाब है। मैं हिंसा में विश्वास नहीं रखता। मैं प्यार और मोहब्बत में विश्वास रखता हूं। बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय इन दिनों अपनी पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली 'हाउसफुल 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह 'रोवडी राठौड़' से एक्शन की दुनिया में वापसी भी करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 14:26

comments powered by Disqus