हिप हाप गीत तैयार करेंगे अक्षय कुमार

हिप हाप गीत तैयार करेंगे अक्षय कुमार

हिप हाप गीत तैयार करेंगे अक्षय कुमार  मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रिएलिटी शो `डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2` के फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों के साथ अपनी अगली फिल्म `ओह माय गॉड` के लिए एक हिप हाप गीत तैयार करेंगे। यह गीत फिल्म के प्रचार के लिए तैयार किया जा रहा है।

गीत का नाम `डोंट वरी` है। अक्षय कुमार और बच्चे जिनमें कार्यक्रम के विजेता फैसल खान और अंतिम दौर में पहुंचे अन्य प्रतिभागी भी शामिल होंगे। गीत अगले सप्ताह मुम्बई में फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा। फिल्म के सेट का लुक हिप-हाप गीत के वीडियो को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

`ओह माय गॉड` का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसमें मिथुन चक्रवर्ती और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 10:08

comments powered by Disqus