Last Updated: Friday, April 5, 2013, 12:00
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: फिल्म निर्देशक साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला का रिमेक लगता है बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभा पाने में नाकाम रही है। इस फिल्म के जिस प्रकार के ओपनिंग या फिर बिजनेस की उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ है। इस फिल्म में अजय देवगन और साउथ की सनसनी तमन्ना भाटिया ने काम किया है। यह फिल्म 1980 के हिम्मतवाला की रिमेक है जिसमें श्रीदेवी और जीतेंद्र ने काम किया था।
इस फिल्म के बारे में यह दावा किया जा रहा था कि यह पहले हफ्ते में 100 करोड़ कल्ब में शामिल हो जाएगी लेकिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यह फिल्म अभी तक सिर्फ 44.89 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है। अगर यह फिल्म 100 करोड़ में शामिल हो भी जाती है तब भी साजिद को यह सोचने की जरूरत होगी कि उनका नया फार्मूला बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहा है।
First Published: Friday, April 5, 2013, 12:00