Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 11:49
`हिम्मतवाला` 80 के दशक का लाउड सिनेमा है, जिसे 30 साल बाद आज के दौर में पेश किया गया है। फिल्म मनोरंजक है क्योंकि उसमें ढेरों मसाले है इसलिए उस दौर की फिल्में या फिर फुलडोज मसाला वाली फिल्में देखने के आप शौकीन हो तो यह फिल्म जरूर देखने जाए।