`हीरोईन`समीक्षा: परदे के पीछे की असलियत को करीना ने बखूबी दर्शाया

`हीरोईन`समीक्षा: परदे के पीछे की असलियत को करीना ने बखूबी दर्शाया

`हीरोईन`समीक्षा: परदे के पीछे की असलियत को करीना ने बखूबी दर्शायाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : मधुर भंडारकर की हर फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। फिल्‍म हीरोईन भी इससे कोई जुदा नहीं है। `फैशन की दुनिया`, पेज थ्री मीडिया और कॉरपोरेट वर्ल्‍ड पर आधरित फिल्‍में बना चुके भंडारकर ने इस बार बॉलीवुड के अंदर झांकने की कोशिश की है।

इस फिल्म की कहानी काफी बोल्ड है, क्योंकि यह एक हीरोइन की निजी जिंदगी के बारे में है। इसमें करीना कपूर ने माही अरोड़ा की भूमिका निभाई है जो हीरोइन बनने का सपना लेकर मुंबई आती है। इस प्रक्रिया में उसका जीवन बदलता है। वह सफल तो होती है, लेकिन मूडी और सनकी भी हो जाती है। वह किसी की बात नहीं सुनती और सिगरेट-शराब के नशे में डूब जाती है। इस किरदार के जरिये फिल्म इंडस्ट्री की अंदरूनी घटनाओं को बारीकी से देखा जा सकता है। करीना पर फिल्माया गया आइटम गाना `हलकट जवानी` पहले ही काफी चर्चित हो चुका है।

इस फिल्‍म में करीना कपूर पर भी माही नामक किरदार इस कदर हावी रहा कि इससे निकलने में उन्हें कई दिन लगे। माही नामक चरित्र उन्होंने ‘हीरोइन’ फिल्म में निभाया है। इस फिल्म में एक हीरोइन के जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और उसकी लव लाइफ को दिखाया गया है।

हालांकि माही को इंडस्‍ट्री में सबसे बेहतर समझा जाता है और वह बॉलीवुड की क्‍वीन भी है, जिससे हर कोई होड़ करना चाहता है। वहीं, माही अपने ब्‍वायफ्रेंड सुपरस्‍टार आर्यन खन्‍ना (अर्जुन रामपाल) के साथ शादी करने में ज्‍यादा दिलचस्‍पी रखती है। जबकि आर्यन तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहा होता है और माही के प्रति ज्‍यादा समर्पित नहीं होता है। जिसके चलते माही की जिंदगी में गिरावट और उतार आता है।

एक समय ऐसा आता है कि लोगों के काफी करीब रहने वाल माही मनोवैज्ञानिक से अपना इलाज करवाना चाहती है। और अपने कैरियर एवं जिंदगी को फिर से शीर्ष की राह पर ले जाने के लिए योजना बनाती है। हालांकि वह अपनी छवि को दोबारा बनाने में कामयाब रहती है और उसे एक नया ब्‍यॉवफ्रेंड (रणदीप हुड्डा) मिल जाता है। इसके बाद उसे कुछ प्रस्‍ताव और फिल्‍मों के ऑफर मिलते हैं। माही को इस बात एहसास होता है कि टॉप पर बने रहने के लिए उसे नैतिक मूल्‍यों से समझौता करने की आवश्‍यकता है। वह इस राह पर लोगों की भावनाओं को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ जाती है।

इस फिल्‍म का मूल भाव भी मधुर भंडारकर की अन्‍य फिल्‍मों की तरह ही है। मुख्‍य किरदार में कुछ निगेटिव शेड्स हैं, जो अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना करता है। सफलता के पलों का आनंद भी लेता है। असफलताओं के दौर में एक इंसान के तौर पर खुद को स्‍थापित करने की कोशिश भी करता है। भंडारकर जो कुछ इस फिल्‍म में दिखाया है, उसमें ज्‍यादा नयापन नहीं है। लेकिन इसे ग्‍लैमरस अंदाज में प्रस्‍तुत किया गया है।

इस फिल्‍म में करीना में शानदार अभिनय किया है। वह काफी खूबसूरत दिखी हैं और माही के किरदार को बखूबी जिया है। कुछ दृश्‍यों में करीना ने काफी साहस के साथ किरदार को निभाया है।

अर्जुन रामपाल कुछ उलझन में नजर आते हैं। वहीं आर्यन खन्‍ना ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। माही के प्रति रणदीप हुडा की दीवानगी भी एक चार्मिंग क्रिकेटर के तौर अच्‍छी लगी है। मधुर ने इस फिल्‍म में कुछ प्रतिभावान कलाकारों शहाना गोस्‍वामी, रणवीर शौरी और संजय सूरी को जगह दी है।

फिल्‍म की कहानी पहले हाफ में ठीक लगती है। बेहतर कथानक के लिए और संपादन की जरूरत थी। इसमें कोई शक नहीं है कि `हीरोईन` करीना कपूर के चलते सफल साबित होगी। करीना ने माही के किरदार को काफी प्‍यारा और यादगार बना दिया है। फिल्‍म की रेटिंग की बात करें तो यह दो है और बेबो के लिए एक और। करीना ने इस फिल्‍म के अपने किरदार में जान फूंकने के लिए खूब मेहनत की है। माही के रोल में वह एक तरह से डूब गईं हैं। करीना ने स्‍वीकार भी किया कि माही उन पर इस कदर हावी हो गई थी कि उससे उबरने में उन्हें कई दिन लगे।

First Published: Friday, September 21, 2012, 13:23

comments powered by Disqus