Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 09:47
मधुर भंडारकर की हर फिल्म में मुख्य किरदार में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। फिल्म हीरोईन भी इससे कोई जुदा नहीं है। `फैशन की दुनिया`, पेज थ्री मीडिया और कॉरपोरेट वर्ल्ड पर आधरित फिल्में बना चुके भंडारकर ने इस बार बॉलीवुड के अंदर झांकने की कोशिश की है।