हॉलीवुड फिल्म की राह पर चली दिव्या दत्‍ता

हॉलीवुड फिल्म की राह पर चली दिव्या दत्‍ता

हॉलीवुड फिल्म की राह पर चली दिव्या दत्‍ता मुंबई : अभिनेत्री दिव्या दत्ता को इन दिनों बॉलीवुड और हॉलीवुड से काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं जिसकी वजह से वह खासी व्यस्त हैं। दिव्या दत्ता ने बताया कि हाल ही में मैंने दो बड़ी भारतीय फिल्मों के लिए करार किया है। मैंने एक हॉलीवुड फिल्म को लेकर भी करार किया है..मैं अभी इस संदर्भ में ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं।

अभिनेत्री ने बताया कि वह इस साल अगस्त में हॉलीवुड फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि आधी शूटिग भारत में होगी और बाकी भारत के बाहर। दिव्या दत्ता की आने वाली फिल्म करन जौहर की `गिप्पी` है। इसमें वह नायक की मां का किरदार निभा रही हैं।

वह अपनी आने वाली फिल्म `भाग मिल्खा भाग` और `लुटेरा` को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। दिव्या ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि `गिप्पी` बहुत ही आनंददायक फिल्म होगी। और फिर `लुटेरा` और `मिल्खा`। मैं इसका लुत्फ उठा रही हूं, मैं भी इसमें किरदार निभा रही हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 19:46

comments powered by Disqus