Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 03:05
मुंबई : विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने खुद के अचानक ‘लापता’ होने पर कहा है कि यह उन्होंने प्रचार पाने के लिए नहीं किया था, बल्कि वह एक होटल में आराम कर रही थीं।
एक प्रेस वार्ता में खुद वीना ने कहा, ‘यह प्रचार पाने का स्टंट नहीं था। कोई व्यक्ति 15 दिनों में दो बार इस तरह का स्टंट नहीं कर सकता। मैं बीते कुछ दिनों से नाखुश थी। मैंने अश्मित और अपनी मां को फोन किया। उनको मैंने बताया कि मैं एक होटल में आराम करने जा रही हूं क्योंकि मेरी सेहत ठीक नहीं है।’
कुछ दिनों पहले ही पत्रिका ‘एफएचएम’ के मुख्य पृष्ठ पर वीना की एक निर्वस्त्र तस्वीर छपी थी और इसमें उनकी बांह पर आईएसआई लिखा एक टैटू भी बना था। इससे खासा विवाद खड़ा हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 08:35