इंसेफेलाइटिस को जड़ से खत्म करेगी गम्बूसिया मछली

इंसेफेलाइटिस को जड़ से खत्म करेगी गम्बूसिया मछली

इंसेफेलाइटिस को जड़ से खत्म करेगी गम्बूसिया मछलीगोरखपुर : उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में हर साल सैकड़ों लोगों की मौत का सबब बनने वाली बीमारी इंसेफेलाइटिस की जड़ें काटने के लिये अब गम्बूसिया मछलियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर जिलों में हर साल फैलने वाले इंसेफेलाइटिस नामक दिमागी बुखार की रोकथाम के लिये इन जिले के विभिन्न इलाकों में गड्ढों तथा पानी के ठहराव वाले अन्य स्थानों पर गम्बूसिया मछलियां डालने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि वे मछलियां पानी में पनपने वाले मच्छरों के लारवा को खाकर मच्छरजनित बीमारी इंसेफेलाइटिस को और बढ़ने से रोकने में प्रभावी भूमिका निभा सकती हैं।

इस बीच, गोरखपुर मण्डल में इंसेफेलाइटिस के मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के अस्पताल में इस साल इंसेफेलाइटिस की चपेट में आकर अब तक 18 बच्चों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 17:13

comments powered by Disqus