गर्भवती महिलाओं को चाहिए अनुकूल माहौल - Zee News हिंदी

गर्भवती महिलाओं को चाहिए अनुकूल माहौल



वाशिंगटन : मां बनने वाली महिलाओं के लिए एक और ध्यान देने ववाली खबर है। नए अध्ययन में शरीर के तापमान में बढ़ोतरी और मृत बच्चे व समय पूर्व बच्चा होने जैसी घटनाओं के बीच संबंध देखने को मिला है।

 

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने अपने चार वर्ष के अध्ययन में समय पूर्व बच्चा और मृत बच्चा होने की घटनाओं पर गौर किया। टीम की अगुवाई कर रहे प्रोफेसर एड्रियन बर्नेट ने कहा इस अवधि के दौरान कुल 101,870 जन्म पर निगरानी रखी गई और इसमें 653 मृत शिशुओं का जन्म हुआ।

 
उन्होंने कहा, ‘हमने पाया कि तापमान में बढोतरी से मृत बच्चे की आशंका बढ़ गई और 28 सप्ताह से पहले गर्भावस्था के शुरूआती चरणों के लिए भी यह नतीजा सत्य पाया गया। हमारे अनुमानों के तहत 15 डिग्री सेल्सियस तापमान में प्रति 100,000 गर्भवती महिलाओं पर 353 मृत बच्चों का अंदेशा रहता है तो 23 डिग्री सेल्सियस में इसकी आशंका बढकर 610 हो जाती है।’ प्रो. बर्नेट ने कहा कि ऐसे बच्चों में आगामी दिनों में भी स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर परेशानियों का भी अंदेशा रहता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 13:09

comments powered by Disqus