टहलना से कई गंभीर बीमारियों से बचना आसान

टहलने से कई गंभीर बीमारियों से बचना आसान

टहलने से कई गंभीर बीमारियों से बचना आसानलंदन: टहलना हमें कई गम्भीर बीमारियों से बचाता है और इसे शुरू करने से पहले यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि बहुत देर हो गई है, अब क्या टहलना? वास्तव में यह कभी भी शुरू किया जा सकता है। अमेरिका में हुए एक नए शोध के मुताबिक, हल्का व्यायाम भी हमें हार्ट फेल, हृदय सम्बंधी रोग, हृदयाघात, मधुमेह तथा यहां तक कि अल्जाइमर्स जैसी बीमारियों से भी बचाता है और इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है।

समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, उम्र के 50 साल पूरे करने के बाद यदि योगाभ्यास या व्यायाम के समय में थोड़ी वृद्धि की जाती है तो यह जीवन के लिए कई तरह से लाभदायक होता है।

शोध नतीजों के मुताबिक, जिन लोगों ने अधेड़ावस्था में अपनी फिटनेस 20 प्रतिशत तक बढ़ा ली, उनमें कई दशक बाद भी गम्भीर बीमारियों का खतरा 20 प्रतिशत तक कम होता है। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार, 50 साल की उम्र से टहलना, घर के काम, बागवानी या दिन-प्रतिदिन के अपने काम स्वयं करने की शुरुआत कर देने से 65 साल की उम्र तक इन गम्भीर बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है।

वरिष्ठ शोधकर्ता जैरेट बेरी ने कहा, हम इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि फिट होने से जीवन के अंतिम वर्षो में भी गम्भीर बीमारियों का खतरा कम होता है। अमेरिकी शहर डलास में यूटी साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने औसतन 49 वर्ष के 14,726 स्वस्थ पुरुषों तथा 3,944 स्वस्थ महिलाओं के अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 09:22

comments powered by Disqus