Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 18:33

लंदन : अगर आप भी यह मानते हैं कि मोटापा सिर्फ अत्याधिक खाने से बढ़ता है, तो आपको एक बार फिर सोचने की जरूरत है।
अमेरिका के ‘दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय’ के एक नए अध्ययन के अनुसार वसायुक्त खाने की चीजों की तस्वीर भी मोटापा बढ़ाने में योगदान देती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन तस्वीरों से लोगों में खाने की इच्छा और प्रबल हो जाती है।
‘डेली मेल’ ने इस अध्ययन के अगुवा डॉ. कैथलीन पेज के हवाले से बताया कि इन तस्वीरों से दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो जाता है, जो भूख बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 18:33