Last Updated: Friday, July 5, 2013, 11:12

नई दिल्ली : मानसून दस्तक दे चुका है। इसके आते ही त्वचा संबंधी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। मेकअप की शौकीन युवतियों व महिलाओं को इनसे थोड़ा ज्यादा ही दो-चार होना पड़ता है। उनकी समस्या को देखते हुए बरसात में किस तरह का मेकअप किया जाए, इस बारे में ब्यूटी व मेकअप एक्सपर्ट की राय।
-सबसे पहले क्लीनिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग करें। उसके बाद प्राइमर का प्रयोग करें। सामान्य या रूखी त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड प्राइमर ही सही रहेगा।
-इस प्रक्रिया के बाद चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। मुंहासे व दाग हों तो कंसीलर का भी प्रयोग करें।
-आंखों के नीचे काले घेरों पर पहले कंसीलर लगाएं। उसके बाद ही मेकअप पाउडर का प्रयोग करें। वैसे बरसात में जहां तक संभव हो आंखों पर मेकअप से बचें।
-बरौनियों को संवारने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके बाद चाहें तो उंगली की मदद से उन्हें संवार लें। ऐसा करने से बरौनियां प्राकृतिक दिखेंगी।
-आंखों का मेकअप करते समय हमेशा याद रखें कि मसकारा सबसे बाद में लगाएं। इसका प्रयोग दोनों तरफ कर सकती हैं।
-गालों को उभारने के लिए ब्रांजर का प्रयोग करें।
-इसके बाद होंठों की हल्के गुलाबी रंग वाली पेंसिल से आउट लाइन करें। तब उसी रंग की लिपस्टिक लगाएं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 11:11