पेटू दोस्त आपको भी बना सकते हैं मोटे

पेटू दोस्त आपको भी बना सकते हैं मोटे

पेटू दोस्त आपको भी बना सकते हैं मोटेलंदन : ज्यादा खाने वाले दोस्तों के साथ रात का भोजन करने और अस्वास्थ्यकारक भोजन चुनने से आप भी मोटे हो सकते हैं। इस बात का खुलासा एक नए शोध में हुआ है।

मनोविज्ञानियों ने अध्ययन में पाया कि मेन्यू से अस्वास्थ्यकर भोजन का चुनाव करने वाले उन लोगों को भी प्रभावित कर सकते हैं जो उनके साथ खाना खा रहे हैं।

डेली टेलीग्राफ ने खबर दी है कि उन्होंने पाया कि लोग नहीं चाहते हुए भी अपने साथ भोजन करने वाले दूसरे लोगों की भोजन की आदत से प्रभावित हो जाते हैं।

शोधकर्ताओं का मानना है कि इससे बात की व्याख्या आसानी से की जा सकती है कि दोस्तों का कोई समूह आखिर एक ही साथ मोटा क्यों हो जाता है और कुछ महिलाएं शिकायत क्यों करती हैं कि पुरुष मित्र मिल जाने से उनका वजन बढ़ जाता है। वे उनके खाने की आदत अपनाने लगते हैं।

बर्मिंघम विश्वविद्यालय में मनोविज्ञानी डॉ. इरकी रॉबिन्सन ने कहा, इस तरह के काफी साक्ष्य हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि आपके दोस्त के कारण आप मोटे हो जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 20:29

comments powered by Disqus