फेफडों की रक्षा के लिये विटामिन डी फायदेमंद

फेफडों की रक्षा के लिये विटामिन डी फायदेमंद

फेफडों की रक्षा के लिये विटामिन डी फायदेमंद वाशिंगटन : एक नये अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि विटामिन डी धूम्रपान से फेफड़ों को बचाने में मददगार साबित होता है ।

बोस्टन के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि विटामिन डी की कमी धूम्रपान करने वालों में फेफड़े के काम करने को प्रभावित करती है । फेफडों की रक्षा के लिये यह विटामिन काफी लाभदायक है ।

अध्ययन की अगुआ ब्रिघम एण्ड वूमन्स हास्पिटल के चेनिंग लेबोरेटरी की नेन्सी ई लांगे के अनुसार,‘‘विटामिन डी धूम्रपान और फेफडों के काम करने के बीच संबंध पर अध्ययन किया गया । हमने पाया कि फेफड़ों के काम करने पर विटामिन डी अच्छा प्रभाव डालता है और धूम्रपान करने वालों में इसके काम करने में आयी कमी की दर को कम करता है ।

शोध के नतीजे अमेरिकन थोरेसिक सोसायटी की अमेरिकन जर्नल आफ रेस्पिरेटरी एण्ड केअर मेडीसन में प्रकाशन से पहले आन लाइन प्रकाशित हुए हैं ।

लांगे ने कहा ‘‘ हमारे नतीजे दर्शाते हैं कि विटामिन डी फेफेडों के काम करने पर धूम्रपान से होने वाले असर को हल्का कर सकता है । यह प्रभाव विटामिन डी के प्रदाह विरोधी और आक्सीडेंट विरोधी गुण के कारण हो सकता है । ’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 17:28

comments powered by Disqus