बच्चों में सांस संबंधी संक्रमण में विटामिन डी फायदेमंद

बच्चों में सांस संबंधी संक्रमण में विटामिन डी फायदेमंद

बच्चों में सांस संबंधी संक्रमण में विटामिन डी फायदेमंदवाशिंगटन: एक नए शोध में पाया गया है कि अगर बच्चों को नियमित रूप से विटामिन डी की खुराक दी जाती है तो उनमें सर्दी या फ्लू जैसे सांस-संबंधी संक्रमणों का खतरा कम हो जाता है।

हावर्ड के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में मंगोलिया के स्कूली बच्चों पर किए अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों के खून में विटामिन डी की मात्रा कम थी, उन्हें रोजाना इस विटामिन की खुराक देने पर सांस से जुड़े संक्रमणों में कमी आ गई थी।

इस अध्ययन की लेखिका कालरेस कैमेर्गो ने बताया, ‘हमारे नियंत्रित परीक्षण दर्शाते हैं कि संक्रमण के खतरों में विटामिन डी की अहम भूमिका है। सर्दियों के समय खून में विटामिन डी की कम मात्रा वाले लगभग 250 बच्चों को इसकी खुराक देने पर हमने पाया कि उनमें सांस-संबंधी संक्रमण का खतरा लगभग आधा हो गया था।’

विटामिन डी का निर्माण हमारा शरीर सूर्य का प्रकाश लेकर खुद ही करता है लेकिन सर्दियों के मौसम में इसका पर्याप्त स्तर बनाए रखना आसान नहीं होता। उत्तरी अमेरिका और कनाडा में यह समस्या और भी ज्यादा है क्योंकि वहां भारी मौसमी बदलाव के कारण सूर्य के प्रकाश की मात्रा में परिवर्तन देखने को मिलते हैं। मंगोलिया में भी लोग विटामिन डी की कमी के खतरे से जूझते हैं। यह अध्ययन ‘पेडिएट्रिक्स’ जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 16:39

comments powered by Disqus