मिरगी और अवसाद से निजात दिलाएगा हेडसेट

मिरगी और अवसाद से निजात दिलाएगा हेडसेट

मिरगी और अवसाद से निजात दिलाएगा हेडसेटलंदन : अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा इलेक्ट्रिकल हेडसेट विकसित करने का दावा किया है जो गंभीर अवसाद और मिरगी के इलाज में मदद करेगा। इस उपकरण का नाम है ‘मोनार्क’। इसमें लगे विशेष पैड मस्तिष्क के प्रमुख स्नायु के ऊपर लगे होते हैं।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, उपकरण में लगे पैड तार के माध्यम से मोबाइल फोन के आकार के एक उपकरण से जुड़े रहते हैं जो कमर में बंधा होता है। यह उपकरण सोते वक्त काम करता है। यह यह छोटे इलेक्ट्रिकल पल्स उत्पन्न करता है जो 30 सेकेण्ड के लिए रहता है उसके बाद फिर 30 सेकेण्ड के लिए एक और पल्स आता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 00:17

comments powered by Disqus