Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 03:05
लंदन : वैज्ञानिकों ने आंत के ऐसे हार्मोन की पहचान की है जो भूख को दबा सकती है और मोटापे से ग्रसित रोगियों को अपना वजन कम करने और रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है।
इस हार्मोन का नाम ग्लूकागोन-लाइक पेप्टाइड- 1 है जो पेट से उस समय स्रावित होता है जब हम कोई चीज खाते हैं। हाल में इसकी पहचान टाइप 2 मधुमेह रोगियों के इलाज के लिए की गई है क्योंकि यह रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि जीएलपी-1 भूख को दबाने में भी सक्षम है। उन्होंने यह पता लगाने के प्रयास किये कि क्या इसका इस्तेमाल मोटापे का इलाज करने में भी हो सकता है।
वैज्ञानिकों ने छह हजार मरीजों को शामिल करके 25 परीक्षणों के परिणामों का विश्लेषण किया और यह पाया कि जिन मरीजों को कम से कम 20 सप्ताह तक हार्मोन के चिकित्सकीय उपयुक्त खुराक दिये गए उन्होंने करीब 31 किलोग्राम वजन कम किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 08:35