Last Updated: Friday, July 13, 2012, 17:19

लंदन : मोटापे को लेकर परेशान रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे वसा का पता लगाया है जो वयस्कों में कैलोरी को खपाने में मदद करने के साथ ही मोटापे को दूर करने में प्रभावी हो सकता है।
कैलोरी की खपत करने वाले ये उत्तक एक तरह की ‘सफेद वसा’ कोशिकाओं से बनते है, जो शरीर के वजन को बढ़ाने का काम करते हैं।
इसके साथ ही ऊर्जा पैदा करने वाले एक तरह के ‘भूरे वसा’ भी होते हैं जो शिशुओं में ऊर्जा पैदा करने का काम करते हैं।
इससे पूर्व के शोध का मानना था कि वयस्कों में भी अल्प मात्रा में ये भूरा वसा मौजूद होता है, जो उन्हें मोटापे से दूर रखने में मदद करता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि ये वसा मोटापा दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
हावर्ड मेडिकल स्कूल से इस अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डॉ. ब्रूस स्पीगलमैन ने बताया, हमने तीसरे ही तरह की कोशिका की खोज की है। सफेद, भूरे के बाद अब यह तीसरी तरह की वसा मिली है, जो सामान्यत: सभी मनुष्यों में पाई जाती है।
ये शोध जर्नल सेल के ताजा ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुआ है।
इस बीच डॉ. स्पीगलमैन की बायोटिक कंपनी एंबर थेराप्यूटिक्स इसके लिए हार्मोन थेरेपी क्षमता को विकसित करने की योजना बना रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 17:19