मोटापे से प्रभावित होगी गर्भधारण की क्षमता!

मोटापे से प्रभावित होगी गर्भधारण की क्षमता!

वाशिंगटन : बचपन में पनपा मोटापा महिलाओं की गर्भधारण की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। एक नये शोध में यह बात सामने आयी है।

ओरेगन यूनिवर्सिटी ने अपने शोध में पाया कि मोटापे के कारण बांझपन के साथ साथ अन्य शारीरिक और मानसिक समस्यायें हो सकती हैं।

इस शोध को जनर्ल फ्रंटियर्स में प्रकाशित किया गया है।

ओरेगन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर पैट्रिक चैपल ने कहा कि मानव में मोटापे की समस्या हालिया ही है।

व्यक्ति की प्रजनन क्षमता पौष्टिकता पर निर्भर करती है इसलिये मोटापे से गर्भधारण क्षमता भी प्रभावित होती है।

शोध में पाया गया है कि मोटापे के कारण कई हार्मोनों के स्राव पर भी प्रभाव पड़ता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:56

comments powered by Disqus