Last Updated: Monday, April 9, 2012, 03:01
लंदन: अगर आप मोटे हैं तो आपको अपनी चर्बी घटाने के लिये एक बार फिर से सोचना चाहिये । एक नये अध्ययन से पता चला है कि मोटे लोगों का सीटी स्कैन होने पर उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
मोटे लोगों की स्पष्ट तस्वीर लेने के लिये सीटी स्कैन के दौरान रेडियोलाजिस्ट औसत वजन के आदमी की तुलना में आमतौर पर एक्सरे की उंची खुराक का उपयोग करते हैं ।
अब न्यूयार्क स्थित रेनस्सेलाइर पॉलिटेकनिक इंस्टीट्यूट के एक दल ने कहा है कि यह नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि सीटी स्कैन के दौरान औसत वजन के व्यक्ति की तुलना में मोटे व्यक्ति का शरीर आंतरिक हिस्सा 62 प्रतिशत अधिक संपर्क में आता है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 08:39