युवावस्था में मोटापा होना खतरनाक

युवावस्था में मोटापा होना खतरनाक

युवावस्था में मोटापा होना खतरनाकलंदन: 20-21 साल की उम्र में मोटापे का शिकार होने वाले पुरुष 50 साल की आयु भी पूरी नहीं कर पाते। यह जानकारी ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के एक नए अध्ययन से सामने आई है। डेली मेल के मुताबिक, इन युवाओं में अन्य लोगों की अपेक्षा मधुमेह, हृदय रोग एवं खून का थक्का जमने का खतरा आठ गुना ज्यादा होता है।

यह सभी जानते हैं कि मोटापे से युवावस्था में मधुमेह और हृदयवाहिनी में अवरोध जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। लेकिन पहले यह बात स्पष्ट नहीं थी कि युवावस्था के शुरुआती चरण में भी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

शोधकर्ताओं ने डेनमार्क के 22 वर्ष के 65,00 लोगों के अगले 33 साल के स्वास्थ्य का अध्ययन किया।

इनमें से मोटापे के शिकार पुरुष 22 साल की उम्र में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात, मस्तिष्काघात, पांव एवं फेंफड़ों में रक्त के जमने की समस्या का इलाज करा चुके थे या इनकी 55 साल की आयु पूरी करने से पहले मौत हो चुकी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 12:34

comments powered by Disqus