Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 15:46

लंदन : नए अध्ययन में दावा किया गया है कि विटामिन डी के कम स्तर वाले मोटे बच्चों में टाइप-2 मधुमेह विकसित होने का खतरा अधिक होता है।
डलास स्थित यूनीवर्सिटी आफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि निम्न विटामिन डी स्तर मोटे बच्चों में इंसूलिन प्रतिरोधक अधिक होता है जिसका मतलब है कि वे खाद्य पदार्थों से शंकर को उर्जा में तब्दील करने के लिए इंसूलिन का ठीक तरीके से प्रयोग नहीं कर सकते।
टाइप 2 मधुमेह उस समय होता है जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसूलिन नहीं बनता या जब कोशिकाओं में इंसूलिन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 21:16