Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 03:50
लंदन : जर्मन शोधकर्ताओं का कहना है कि काम के दौरान थका हुआ महसूस करना, झपकी लेना और वजन बढ़ते जाना ‘सोशल जेटलैग’ का संकेत है।
सोशल जेटलैग एक ऐसा लक्षण है जो शरीर की जैविक घड़ी और रोजाना की गतिविधियों के बीच मौजूद असंतुलन से जुड़ा हुआ है। म्युनिख विश्वविद्यालय की एक टीम का कहना है कि यह लोगों में सुस्ती बढ़ा देता है और उन्हें मोटा भी बना देता है।
‘साइंस डेली’ के विशेषज्ञों का कहना है कि इस लक्षण के कारण लोगों की नींद भी पूरी नहीं होती जिससे उनमें धूम्रपान और शराब की लत लगने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 09:20