सलमान खान
गुजरात में हुए विकास से मैं काफी प्रभावित हूं। यहां सभी लोगों को खुशहाल और आनंदित देखकर मुझे काफी सुखद अहसास हुआ। देश के किसी अच्छे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए और वह अच्छे आदमी (नरेंद्र मोदी) मेरे साथ बगल में खड़े हैं।
अमिताभ बच्चन
बिग बी ने यह बात सवालिया लहजे में कही थी कि क्या ऐसा कोई संवैधानिक कानून है जो यह कहता हो कि किसी व्यक्ति के राजनीतिक धारणा के चलते आप उसके साथ मित्रवत नहीं हो सकते हैं? हर किसी को किसी अन्य के साथ दोस्ती करने का अधिकार है? आप गुजरात के प्रोमोशन में मेरी भूमिका को लेकर सवाल कर रहे हैं, जोकि इस देश का हिस्सा है। संवैधानिक तौर पर मोदी एक राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। आप इस बात को नकारें और फिर उसके बाद मुझसे बात करें। बिग बी ने यह बात एक टैब्लायड से बातचीत में उस समय कहा, जब उनसे मोदी की धर्मनिरपेक्षता को लेकर सवाल पूछे गए थे।
अक्षय कुमार
मैंने नरेंद्र मोदी से दो बार मुलाकात की है। वह एक महान व्यक्ति हैं और काफी अच्छे इंसान हैं। गुजरात के लोग काफी खुशनसीब हैं कि उन्हें ऐसा नेता मिला है।
विवेक ओबराय
मैं इस समय यह देख रहा हूं कि बीजेपी की पूरी टीम, चाहें वह कार्यकर्ता हो या आम आदमी या नेता, सभी नरेंद्र मोदी जी के नाम को लेकर इस कदर ऊर्जावान हैं कि यदि वह हमारे प्रधानमंत्री बन जाते हैं और लोखों लोगों के सपने पूरे हो जाते हैं तो आप यह अनुमान लगाएं कि देश के अंदर कितनी असीम ऊर्जा भर जाएंगी।
लता मंगेशकर
मेरी यह चाहत है कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए।
जॉन अब्राहम
एक अग्रणी दैनिक अखबार से बातचीत में इस अभिनेता ने कहा था कि यदि विपक्ष सत्ता आता है तो नरेंद्र मोदी वास्तव में योग्य हैं। मेरा यह मानना है कि वह (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं हैं, बल्कि वह राज्य के सीईओ हैं।
अजय देवगन
जब मुझसे यह पूछा गया कि क्या वह नरेंद्र मोदी के साथ गूगल हैंगआउट को होस्ट करना चाहेंगे तो मैंने तुरंत इस अवसर को हथिया लिया क्योंकि मैंने उनके बारे में काफी कुछ सुना है। मैंने लोगों को उनके नेतृत्व क्षमता, शिक्षा से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक सुधार, गुजरात में कंपनियों व उद्योगों का स्वागत आदि के बारे में बात करते हुए सुना है। वह जननेता हैं। मुझे उनके साथ मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जब मैं गुजरात में एक सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू करने गया था। मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना था, वह बाद में सही निकला।
जूही चावला
एक दैनिक अखबार के साथ बातचीत में जूही चावला ने कहा था कि मेरी समक्ष में नरेंद्र मोदी ने गुजरात में काफी अच्छा काम किया है। हमारे देश को नरेंद्र भाई जैसे लीडर की जरूरत है। वह एक ऐसे नेता हैं, जिनके पास विजन, अनुसाशन और डायरेक्शन है।
रवीना टंडन
नरेंद्र मोदी ने जब साल 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में तीसरी बार लगातार जीत हासिल की तो रवीन टंडन ने ट्वीट किया था, ` हैरतअंगेज जीत के लिए बधाई @नरेंद्र मोदी सर!! हैट्स ऑफ टू यू.. उम्मीद करती हूं कि आपके नेतृत्व में गुजरात निरंतर विकास करता रहेगा!!
किरण खेर
चंडीगढ़ सीट से बीजेपी के टिकट पर इस बार चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री किरण ने कहा कि चंडीगढ़ मेरे लिए घर के जैसा है, मैं अपने गृह शहर, बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए संघर्ष करूंगी। मेरे लिए यह गर्व की बात होगी।
प्रीति जिंटा
अंतत: मैं विकास और राजनीति के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करती हूं। युवाओं को प्रेरित करने और सुशासन और बेहतर नियंत्रण की अच्छी तस्वीर के लिए भी उनकी तारीफ करती हूं।
/hindi/slideshow/बॉलीवुड-हस्तियां-और-नरेंद्र-मोदी_112.html