Last Updated: Friday, August 3, 2012, 19:48
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल महिला एकल के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वैंग यिहैन से हार गईं। वैंग ने सायना को 21-13 और 21-13 से हराया। सायना को कांस्य पदक के लिए अगला मैच जीतना जरूरी होगा।