Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 23:05
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय और राहुल बनर्जी पहली बाधा पार करने के बावजूद अगले दौर में चूकने के कारण आज यहां ओलंपिक तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर होने वाले हमतवन जयंत तालुकदार और चेकरोवोलु स्वुरो की जमात में शामिल हो गये।