Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 15:46
भारतीय बैडमिंटन का ओलंपिक में अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ क्योंकि ज्वाला गुट्टा और वी डीजू की मिश्रित युगल जोड़ी आज यहां शुरूआती ग्रुप मैच में तोंतोवी अहमद और लिलियाना नातसीर की इंडोनेशियाई जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी।