Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 13:16
अभिनेता परेश रावल ने एक बार फिर फिल्म `ओ माई गॉड (ओएमजी)` में अपनी सशक्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। इस फिल्म में परेश द्वारा निभाए गए किरदार की आज के समाज में सख्त जरूरत है। आस्ट्रेलियाई फिल्म `द मैन हू सूड गॉड` और गुजराती नाटक `कानजी विरुद्ध कानजी` पर आधारित इस फिल्म में धर्म के ठेकेदारों पर तीखा व्यंग्य किया गया है।