Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 20:15
स्थानीय शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की ताजा डालर बिकवाली से रुपया आरंभिक हानि से उबर गया और 31 पैसे चढ़कर एक माह के उच्चतम स्तर 62.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।