Last Updated: Friday, May 3, 2013, 19:56
केरल का कोई अभ्यर्थी 1991 के बाद पहली बार लोक सेवा परीक्षा में अव्वल रहा है। यही नहीं दूसरा और चौथा स्थान भी केरल ने ही झटका है। अखिल भारतीय सूची में प्रथम स्थान पर रही हरिथा वी. कुमार। दूसरे स्थान पर रहे वी. श्रीराम और चौथे स्थान पर रहे पेशे से चिकित्सक एल्बी जॉन वर्गीज।