Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 11:02
टेबलेट की दुनिया में एक और बेहतरीन लांचिंग की गई। नोकिया के 4जी टैबलेट लांच होने के बाद अब एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में मंगलवार को आईपैड की दुनिया में एक और धमाका करते हुए अब तक का सबसे `पतला और हल्का` आईपैड एयर लॉन्च किया है।