Last Updated: Monday, October 14, 2013, 20:29
एयरहोस्टेस आत्महत्या कांड में दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को जमानत देने से आज इंकार कर दिया। अदालत ने कहा कि मुकदमा शुरू होने वाला है और कांडा की ताकत और हैसियत को देखते हुए महज उसकी मौजूदगी से गवाहों के डरने की संभावना है।