Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 23:16
दिन चढ़ते ही चुभने वाली शदीद गर्मी झेल रहे दिल्ली के लोगों को शाम होते होते बारिश की सौगात मिली। करीब 45 मिनट तक राजधानी के कई हिस्सों को भिगोने वाली बारिश के आने से तापमान में 10.2 डिग्री की गिरावट आई। शाम साढ़े पांच बजे जो पारा 37.8 पर इतरा रहा था, वह शाम साढ़े छह बजे इंद्र देवता की एक करवट से लुढ़ककर 27.6 पर आ गया।