Last Updated: Friday, January 31, 2014, 10:16
फलस्तीनी इलाके से एक राकेट दागे जाने के कुछ ही घंटों बाद इजरायली लडाकू जेटों ने हमास शासित गाजा पट्टी पर हमले किए। फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली जेट ने हमास की सशस्त्र शाखा एज्जेदिन अल कस्साम ब्रिगेड के बैत लहिया में दो प्रशिक्षण स्थलों पर हमले किए।