Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 21:26
मलेशिया और ब्रिटेन की कंपनी ‘इनमारसैट’ ने आज कहा कि वे वृहद पारदर्शिता के लिए जनता के सामने दक्षिणी हिन्द महासागर में लापता एमएच 370 विमान की खोज में प्रयुक्त उपग्रह के कच्चे आंकड़ों को जारी करेंगे। गौरतलब है कि लापता विमान में सवार 239 यात्रियों के परिजनों की यह मांग रही है कि ये डेटा जारी किये जाएं।