Last Updated: Monday, July 16, 2012, 21:01
द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने आज कहा कि श्रीलंकाई तमिलों का समर्थन करने वाले तमिल ईलम सपोर्टर्स आर्गनाइजेशन (टीईएसओ) को पुन:जीवित किए जाने को लेकर उन पर केंद्र को कोई दबाव नहीं है लेकिन किसी न किसी दिन वहां के तमिलों के लिए अलग देश का सपना साकार होगा।