Last Updated: Monday, September 30, 2013, 15:33
क्या आप जानते हैं कि सुचित्रा सेन और गुलजार एक-दूसरे को ‘सर’ कह कर संबोधित करते थे? लेखक मैत्रेयी बी चौधरी ने ‘उत्तम कुमार एंड सुचित्रा सेन : बंगाली सिनेमा फर्स्ट कपल’ पुस्तक के एक दिलचस्प वाक्ये में बताया है कि सुचित्रा को गुलजार ‘सर’ कह कर संबोधित करते थे।