Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 14:52
निर्देशक मोहित सूरी अपनी प्रेमिका उदिता गोस्वामी से पंजीबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मंगलवार शाम मंदिर में आयोजित इस निजी समारोह में उदिता ने लाल लहंगा पहना था जबकि मोहित लाल रंग की शेरवानी में थे।