Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 20:20
हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली एक पार्टी में बेहद कमजोर नजर आयीं और उनके इस लुक ने प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया। ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री अपने पार्टनर ब्रैड पिट (50) के साथ क्वीन्सलैंड के एयरली बीच में आयोजित अपनी नयी फिल्म ‘अनब्रोकन’ की रैप पार्टी में दिखीं।